Tue. May 6th, 2025

सुखद मानसून:सितंबर में 8 साल का रिकाॅर्ड टूटा 6 दिन 8 इंच बारिश, सामान्य से 43% कम बरसा पानी

बाड़मेर जिले में एक बार फिर तेज और मुसलाधार बारिश का दौर चला है। रविवार को बाड़मेर जिले के सैकड़ों गांवों में अच्छी बारिश हुई। बाड़मेर शहर से लेकर चौहटन, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, सिणधरी, तारातरा, राणीगांव, ईसरोल, बाछड़ाऊ, लीलसर, गरल सहित कई गांवों में मूसलाधार बारिश हुई है।

इससे फसलों को एक बार फिर जीवनदान मिला है। गत 7 से 11 सितंबर तक बाड़मेर जिले में मूसलाधार बारिश हुई थी, जिसके बाद हर तरफ खुशियों की फसलें लहराने लगी। अब इन फसलों के लिए फिर से हुई बारिश से किसानों को सुकाल की उम्मीद जगी है। देर से आए मानसूम के कारण बाड़मेर में एक बार फसलें जल गई थी, लेकिन अब मानसून की मेहरबानी से फिर से फसलें जिंदा हुई है और सुकाल लौट आया है। हर तरफ खेतों में हरियाली की चादर दिखाई दे रही है।

बाड़मेर जिले में अब तक सबसे ज्यादा सिवाना व गडररारोड में 300-300 एमएम यानि 12 इंच तक बारिश हुई है। जबकि बायतु, पचपदरा, सिवाना में बहुत कम बारिश है। इससे फसलों को नुकसान हो रहा है। रविवार को सुबह से तेज उमस के बाद शाम को आसमान में काली घटाएं छाई और देखते ही देखते तेज गर्जना के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया।

बाड़मेर शहर में शाम 4 बजे तक बारिश से सड़कें पानी-पानी हो गई। शहर के आसपास के कवास, भुरटिया, शिवकर, सरली, महाबार, आटी, मारुड़ी, राणीगांव सहित कई गांवों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई है। रविवार को बाड़मेर जिले का अधिकतम पारा 35.8 और न्यूनतम 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जिले में सबसे ज्यादा सिवाना व गडरारोड में 12-12 इंच बारिश, बायतु में औसत से 50% कम

24 घंटे में धोरीमन्ना-गुड़ामालानी में 2-2 इंच बारिश
शनिवार शाम से लेकर रविवार शाम तक बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना व गुड़ामालानी इलाके में 2-2 इंच बारिश रिकाॅर्ड की गई है। धोरीमन्ना में रविवार को भी तेज बारिश का सिलसिला चला। इसी तरह गुड़ामालानी के रामजी का गोल, आलपुरा बांटा, पीपराली सहित आसपास के कई गांवों में रविवार शाम को करीब एक से डेढ़ घंटे तक तेज और मूसलाधार बारिश से खेत पानी-पानी हो गए। हर तरफ पानी का भराव हो गया। लंबे समय बाद हुई इस तरह की तेज बारिश से किसान बहुत खुश नजर आए। बारिश के बाद जब जमाने की आस जगी हुई है।

आग क्या: आज भी तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने सोमवार को भी बाड़मेर जिले में तेज बारिश की संभावना जताई है। हालांकि इस तरह की बारिश का मौसम 27-28 सितंबर तक रहेगा। ऐसे में इस बीच कभी तेज तो कभी हल्की बारिश की संभावनाएं बनी रहेगी।

सामान्य से 43% कम बारिश
खरीफ फसल की सीजन में बाड़मेर में औसत बारिश का आंकड़ा 365 एमएम है, जबकि अब तक महज 195.13 एमएम ही हुई है। ऐसे में औसत बारिश से अभी भी 43% कम है। हालांकि जून, जुलाई और अगस्त तक बाड़मेर में बहुत कम बारिश हुई थी। अब सितंबर के माह में 7 से 11 और अब 18 और 19 सितंबर को जिले के कई इलाकों में बारिश हुई है।

अब तक जिले मेंकहां कितनी बारिश

तहसील- कुल बारिश बाड़मेर- 186 रामसर – 143 बायतु – 106 गिड़ा – 180 शिव – 151 गडरारोड- 300 चौहटन – 134 सेड़वा – 272 गुड़ामालानी- 135 धोरीमन्ना – 230 सिणधरी – 233 सिवाना – 298 समदड़ी – 230 पचपदरा- 186 बालोतरा – 143 कुल – 195.13%

8 साल बाद सितंबर में रिकाॅर्ड बारिश

वर्ष – बारिश
2021- 120
2020- 65
2019 – 83
2018 – 3.6
2017 – 13.2
2016 – 0.0
2015 – 47.3
2014 – 65.6
2013 – 151
नोट:बारिश के आंकड़े एमएम में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *