तेज हो सकती है बीसलपुर में पानी की आवक:311 मीटर के पार बीसलपुर का गेज, 24 घंटे में 13 सेमी पानी की आवक
अजमेर बीसलपुर बांध में गुजरे 24 घंटे में 13 सेमी पानी की आवक होने के साथ ही जलस्तर 311.02 मीटर पहुंच गया है। साथ में चित्तौड़ जिले के गंभीरी बांध के 4 छोटे गेट डेढ़-डेढ़ मीटर तक खोले गए हैं। बांध की रपट भी डेढ़ फीट ओवरफ्लाे हाे रही है। वहीं बांध से जुड़े निम्बाहेड़ा में सोमवार को 77 एमएम बारिश दर्ज की गई। उम्मीद है कि बीसलपुर बांध में अब पानी की आवक और बढ़ सकती है। रविवार शाम 6 बजे बीसलपुर बांध का जल स्तर 310.89 मीटर था जो सोमवार शाम 6 बजे 13 सेमी बढ़कर 311.02 मीटर तक पहुंच गया।
बीसलपुर में इस मानसून सीजन में 2.26 मीटर पानी आया बीसलपुर बांध में इस मानसून सीजन में अब तक 2.27 मीटर पानी आवक हुई है। इसमें से 65 सेमी पानी की खपत रोजाना की आपूर्ति में हो चुकी है। बांध में इस वर्ष सबसे कम जल स्तर 21 जुलाई को 309.36 मीटर था जो सोमवार को 311.02 मीटर रहा।
गंभीरी बांध से होगी पानी की आवक चित्तौड़ के गंभीरी बांध में मध्य प्रदेश के मोरवन बांध से पानी की आवक जारी है। निम्बाहेड़ा में 77 एमएम बारिश होने से बांध में पानी की आवक तेज हो गई। गंभीरी और चित्तौड़ के बीच बने लगभग सभी एनिकट ओवर फ्लो हो चुके हैं। यह पानी अब बनास और त्रिवेणी से होते हुए एक-दो दिनों में तेजी के साथ बीसलपुर में आ सकता है।