Wed. Nov 27th, 2024

बीसलपुर बांध में 12 घंटे में आया 4 cm पानी:सुबह 8 बजे बांध का जलस्तर 311.05 आरएल मीटर पहुंचा, त्रिवेणी का गेज 360 मीटर से 390 मीटर हुआ

टोंक बीसलपुर बांध में पानी की आवक को लेकर मंगलवार सुबह राहत भरी खबर सामने आई है। पिछले करीब डेढ़ माह में बांध में एक मीटर पानी की आवक के साथ बांध का जल स्तर 311.05 आरएल मीटर हो गया है। वहीं, त्रिवेणी का गेज बढ़कर 390 मीटर हो गया है। सोमवार को यह 360 मीटर ही था। इसका गेज बढ़ने के साथ ही अब बांध में पानी की आवक बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। त्रिवेणी का गेज जितना बढ़ता है, उतना ही बांध में पानी अधिक आता है। बांध में पिछले 12 घंटे में 4 सेमी पानी की आवक हुई है।

इस साल बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश कम होने से बांध में पानी की आवक काफी धीमी गति की बनी हुई है। जुलाई महीने में तो इसमें नाम मात्र का पानी था। इस पर बांध प्रबंधन से जुड़े अधिकारी व अन्य लोगों को उम्मीद थी कि पिछले अगस्त महीने की तरह इस बार भी अगस्त माह में यह बांध पूरा भर जाएगा, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। अगस्त महीने में बांध का जलस्तर 310 आरएल मीटर का ही आंकड़ा पार हो सका। सितंबर महीने में लोगों ने इस बांध में पानी की आवक की आस छोड़ सी दी थी, लेकिन कछुआ चाल से बांध में पानी आ रहा है। इससे आखिरकार लंबे इंतजार के बाद करीब डेढ़ माह में बांध में एक मीटर पानी आ गया। इसी के साथ मंगलवार सुबह बांध का जल स्तर 311.05 आरएल मीटर पार हो पाया है। बीसलपुर बांध परियोजना के एक्सईएन मनीष बंसल ने बताया कि बांध में पानी की आवक अभी भी बनी हुई है।

309.36 आरएल मीटर से शुरू हुई थी पानी की आवक

बीसलपुर बांध में इस साल जून 2021 में पानी का न्यूनतम स्तर 309.36 आरएल मीटर था। अभी तक हुई बारिश के बाद यह बढ़कर महज 311.05 आरएल मीटर तक हो गया है। जुलाई महीने में बांध का जलस्तर 310 आरएल मीटर तक भी नहीं पहुंचा था। यह आंकड़ा अगस्त माह में पार हो पाया। सितंबर में मंगलवार सुबह तक 311.05 आरएल मीटर का आंकड़ा पार हो पाया है। बीसलपुर बांध परियोजना के जेईएन प्रतीक चौधरी ने बताया कि अभी बांध में 36 फीसदी पानी है। मंगलवार सुबह त्रिवेणी का गेज बढ़ने से बांध में पानी की आवक ज्यादा होने की संभावना बढ़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *