भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा, आम आदमी पार्टी पहले दिल्ली में निभाए अपने वादे
हल्द्वानी : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आम आदमी पार्टी का नाम लिए बगैर कहा कि जिस तरह से एक दल उत्तराखंड में चुनावी माहौल बनाने में जुटी है और तरह-तरह के वादे कर रही है। वह इन वादों को पहले दिल्ली में लागू करे। वहां पर बेरोजगारी चरम पर है और स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं। जनता ऐसी कोरी घोषणाओं में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि अबकी बार 60 पार का नारा बुलंद होगा।
रामपुर रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि विपक्ष राज्य में नेतृत्व विहीन है वह अपने नेता को लेकर की लड़ाई में लड़े हैं वह जनता से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के बारे में बताया और कहा कि भाजपा मजबूत संगठन है राज्य में डबल इंजन की सरकार है। युवा नेतृत्व होने के साथ ही भाजपा सरकार ने अब तक बेहतरीन काम किया है। इसलिए मिशन 2022 पता करने के लिए हमारी टीम तैयार है और जनता का भी हमें लगातार आशीर्वाद मिल रहा है। कौशिक ने कहा उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाने और युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं