मानसून:बारिश से भादो की विदाई, गुड़ामालानी में डेढ़ इंच बरसा पानी, बाड़मेर शहर में मुसलाधार
बाड़मेर जिले में पिछले कुछ समय से सक्रिय हुआ मानसून आगामी कुछ दिनों तक बना रहेगा। इस बीच कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होगी। सोमवार को दिनभर उमस के बाद शाम को शिव, हरसाणी, भियाड़, भाडखा, कपूरडी सहित कई गांवों में बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी में 38, सेड़वा में 31, चौहटन में 19, बाड़मेर 6, सिणधरी 5, समदड़ी 6 एमएम बारिश हुई है।
बाड़मेर शहर में रात 10.30 बजे बारिश का दौर शुरू हुआ, जो काफी देर तक चलता रहा। कई जगह तो करीब एक घंटा तक बारिश से खेत पानी-पानी हो गए। देर तक हल्की बारिश की झड़ी लगी रही। आसमान में आकाशीय बिजली की चमक और तेज गर्जना के साथ ही जिले के कई गांवों में रात 8 बजे से बारिश का दौर चला।
तारातरा मठ की पहाड़ी के जलकुंड से गोमरख धाम का नजारा
बाड़मेर | तारातरा मठ की पहाड़ी से बहते झरनों से पानी को रोक कर जल कुंड बनाया गया। इसे आरसीसी की दीवार बनाकर रोका गया है, ताकि पानी उस इलाके लिए काम आ सके। एक दिन पूर्व ही हुई मूसलाधार बारिश से गोमरख धाम का यह कुंड पानी से भर गया है। फोटो: नरपत रामावत
आगे क्या: 28 तक सक्रिय रहेगा मानसून
जिले में 28 सितंबर तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है। 22 सितंबर को तेज बारिश होगी। बंगाल खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से दक्षिण राजस्थान समेत कई जिलों में आगामी कुछ दिनों तक मौसम बना रहेगा।