वेदर अपडेट:बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी से बारिश गंभीर में 1406 एमसीएफटी पानी आया
उज्जैन बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के प्रभाव से सोमवार को शहर में रिमझिम और मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग के राडार प्रभारी वेदप्रकाश के अनुसार 27 सितंबर तक मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं। इस बीच 23, 24 और 25 सितंबर को कहीं कहीं तेज बारिश की उम्मीद है।
जीवाजी वेधशाला के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 24 डिग्री दर्ज किया गया। आर्द्रता सुबह 85 और शाम को 90 फीसदी रही। चौबीस घंटे में 4.4 मिमी बारिश हुई है। इस सीजन में अब तक 670.6 मिमी बारिश हुई, जबकि गत वर्ष इस अवधि में 1001.0 मिमी हुई थी।
देवास डेम का एक गेट खोला शिप्रा के स्टाॅपडेम ओवर फ्लो
शहर में भले बारिश रुक-रुक कर हो रही है लेकिन गंभीर डेम में पानी आने का क्रम जारी है। इधर सोमवार रात को देवास डेम का 9 नंबर गेट 2 मीटर खोल दिया गया है। इससे शिप्रा में तड़के तक उफान आने की संभावना है। शिप्रा के घाटों पर जल स्तर बढ़ेगा। गंभीर डेम में सोमवार रात 11 बजे तक 1406 एमसीएफटी पानी आ गया। रात को पानी आने की रफ्तार धीमी हो गई है।
डेम में अभी कुल क्षमता 2250 तक भरने में 844 एमसीएफटी पानी की जरूरत है। माना जा रहा है कि इंदौर व कैचमेंट एरिया में यदि बारिश चलती रही तो यह कमी पूरी हो सकती है। शिप्रा के सभी स्टापडेम ओवर-फ्लो चल रहे हैं। देवास डेम से छोड़ा पानी आने पर घाटों पर जल स्तर बढ़ जाएगा। हालाकि इस पानी बह कर आगे जाएगा। इसका उज्जैन को कोई फायदा नहीं मिलेगा।