Fri. Nov 22nd, 2024

New Zealand महिला क्रिकेट टीम को बम से उड़ाने की धमकी, ENG दौरे पर सुरक्षा बढ़ाई गई

दिल्ली। न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है। इस बीच, ईमेल पर एक धमकी भरा पत्र मिलने के बाद New Zealand women cricket team की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ईमेल में बम धमाके की धमकी दी गई है। बता दें, न्यूजीलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम ने पिछले हफ्ते ऐनवक्त पर पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का मानना है कि पाकिस्तान में उसके खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरा है। हालांकि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अधिकारी दोनों बातों को जोड़कर नहीं देख रहे हैं।

New Zealand women cricket team पर बम हमले का धमकी भरा ईमेल ईसीबी को मिला। दोनों टीमों के बीच मंगलवार से लीसेस्टर में मुकाबला होना है। ईसीबी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ECB को NZC से संबंधित एक धमकी भरा ईमेल मिला है। इसे गंभीरता से लिया गया, जांच की गई और विश्वसनीय नहीं माना गया। सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। न्यूजीलैंड महिला टीम लीसेस्टर पहुंच चुकी है।

इंग्लैंड ने भी रद्द किया पाकिस्तान दौरा

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को धमकी भरा ईमेल उस दिन मिला, जब इंग्लैंड ने भी अपनी महिला और पुरुष क्रिकेट टीमों को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया। इंग्लैंड के अधिकारियों का भी मानना है कि पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरा है। बता दें, अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पश्चिमी देश इस क्षेत्र को असुरक्षित मान रहे हैं। यही कारण है कि अमेरिका, इंग्लैड जैसे देशों ने एडवाइजरी भई जारी की है।

दौरा रद्द होना पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का दौरा रद्द होना पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है। 2009 में यहां श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद से कोई देश पाकिस्तान में नहीं खेल रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की माली हालत खस्ता है। इसे देखते हुए इमरान खान सरकार ने फिर अंतर्राष्ट्रीय टीमों को बुलाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *