Tue. Apr 29th, 2025

उद्घाटन:मालाखेड़ा सीएचसी में निशुल्क दवा वितरण केंद्र का उद्घाटन

अलवर श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने मंगलवार को मालाखेड़ा सीएचसी में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण केंद्र-2 का उद्घाटन किया। इस माैके पर मंत्री जूली ने कहा कि सीएचसी में आमजन की सुविधाओं का और अधिक विस्तार किया जाएगा। सीएचसी पर बढ़ती ओपीडी व मरीजों की संख्या को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण केंद्र की आवश्यकता को देखते हुए यह कदम उठाया गया। मालाखेड़ा सीएचसी में शीघ्र ही लेखाकार नियुक्त किया जाएगा।

जूली ने यहां से प्रतिनियुक्ति पर लगे चिकित्सकों को पुन: मालाखेड़ा सीएचसी पर लगाने के लिए निर्देश दिए। इसके बाद श्रम राज्य मंत्री ने पूनखर गांव में एक जिम सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अनुराग हरित, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोकेश मीना, पूर्व प्रधान शिवलाल गुर्जर, प्रेम पटेल, मालाखेड़ा सरपंच हिम्मत सिंह चौधरी, राजेन्द्र व्यास, सावित्री नरेन्द्र मीना, खेड़ली पिचनोत सरपंच हरिकिशन सहित अन्य लोग माैजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *