उद्यान विभाग:पीएम कुसुम योजना के आवेदन 28 तक होंगे
बाड़मेर उद्यान विभाग द्वारा संचालित पीएम कुसुम योजनांतर्गत सौर उर्जा पम्प संयंत्र स्थापना के तहत वर्ष 2018 की समस्त आवेदन पत्र पात्रता अनुसार निस्तारित करने के पश्चात शेष रहे लक्ष्यों की पूर्ति के लिए 13 दिसम्बर 2019 तक की गई ऑनलाइन आवेदन पत्रावलियों का प्राथमिकता रूप से चयन किया गया है।
संबंधित कृषक जो भी संयंत्र स्थापित करना चाहते है वे स्वेच्छानुसार इम्प्नेल्ड कम्पनी का चयन करते हुए पात्रता प्रमाण पत्र लगाकर हॉर्स पावर केक अनुसार डिमांड ड्राफ्ट डीएचडीएस बाड़मेर के नाम नियमानुसार राशि का बनाकर 28 सितंबर कार्यालय मे जमा करा सकते हैं।