जैसलमेर विधायक रूपाराम ने अपने निवास पर की जनसुनवाई

जैसलमेर विधायक रुपाराम धणदे ने मंगलवार को अपने निवास धाणदे रिसोर्ट पर दिनभर जनसुनवाई की। विभिन्न समस्या लेकर आए ग्रामीण व शहरवासियों की सुनी। इस दौरान विधायक धणदे ने दूरभाष पर अधिकारियों को ग्रामीणों व शहरवासियों की विभिन्न समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान शहर में नागरिक सुरक्षा विभाग जैसलमेर के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक से मुलाकात की। विधायक ने उनकी समस्या को निस्तारण करने का आश्वासन दिया। जनसुनवाई में शहर, सम, बीदा, गंगा की बस्ती, पारेवर, खुईयाला, फलेड़ी, तोगा, छत्रैल, सगरों की बस्ती व कनोई इत्यादि ग्रामों से आए ग्रामीणों अपनी अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।