Tue. Apr 29th, 2025

दिल्ली कैपिटल्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद: रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को जमकर सराहा, बताया पहले के मुकाबले क्या बदला

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 में आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. श्रेयश अय्यर की वापसी के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है. दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है. पोंटिंग का मानना है कि ऋषभ पंत का मैच्योरिटी लेवल काफी बढ़ गया है.

दिल्ली कैपिटल्स के इस मुख्य कोच ने कहा, ”जब मैं पहली बार टीम से जुड़ा था तो वह नये खिलाड़ी थे. मैंने कहा था कि वह ऐसे खिलाड़ी होने जा रहे हैं जो लंबे समय तक भारत के लिए खेलेंगे. मैं भारत की हर टीम में जगह बनाने की उसकी ललक को महसूस कर सकता था.”

पोंटिग का मानना है कि फिलहाल पंत को टीम इंडिया से बाहर नहीं किया जा सकता. श्रेयस की कप्तानी में टीम पिछले सत्र में उपविजेता रही थी लेकिन पोंटिंग को उम्मीद है कि पंत के नेतृत्व में टीम इस बार एक कदम और आगे बढ़ेगी. पोंटिंग ने कहा, ”पंत ने टीम की अगुवाई करते हुए शानदार काम किया है. हम सभी कुछ खास के लिए प्रयास कर रहे हैं. इस साल हम एक कदम और आगे जाना चाहते हैं और ऋषभ इसमें अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं.”

पंत को मिला था पोंटिंग का साथ

श्रेयश अय्यर की अनुपस्थिति में पोंटिंग ने ही पंत को कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया था. ऋषभ पंत अब तक टीम की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे हैं. पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स 8 में से 6 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है.

रिकी पोंटिंग ने कहा, ”हमारी टीम इस साल पिछली बार से बेहतर हैं. हम दो-तीन साल से इस प्रक्रिया पर ध्यान दे रहे हैं. हमें इस सत्र में पिछले साल से अलग तरीके से बहुत अधिक काम नहीं करना है. हम वही काम जारी रखते हुए 10-15 प्रतिशत अतिरिक्त जोर लगा सकते हैं.”

पोंटिंग श्रेयस के टीम में वापस आने से खुश हैं, जिससे बल्लेबाजी और मजबूत होगी. कोच ने कहा, ”मैं अय्यर को टीम में वापस पाकर खुश हूं. वह दिल्ली के लिए एक असाधारण खिलाड़ी रहा है, एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी. यह हमारी टीम को थोड़ा और मजबूत करता है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *