इसी साल नवंबर में होने वाली NDA परीक्षा में बैठेंगी लड़कियां, सुप्रीम कोर्ट का सरकार को और समय देने से इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया कि लड़कियों को इसी साल नवंबर में NDA के एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने की इजाजत दी जाए। कोर्ट ने अगले साल तक इस कदम को स्थगित करने की सरकार की मांग को खारिज कर दिया। साथ ही अदालत ने ने संघ लोक सेवा आयोग को इस साल 14 नवंबर को परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करने का निर्देश दिया। सरकार का सुझाव था कि NDA के लिए लड़कियों को अगले साल मई में परीक्षा देनी चाहिए, जिसके लिए तैयारियों का हवाला दिया गया था।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
12-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन अगले महीने शुरू होगा
कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच देश में 12-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन अगले महीने से शुरू हो जाएगा। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है। देश में बच्चों की वैक्सीन के ट्रायल कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक कर रही है और तीसरे फेज का ट्रायल पूरा हो चुका है। कंपनी ने कहा है कि वह अगले हफ्ते थर्ड फेज के डेटा DGCI को सौंप देगी।
घर पर तोड़फोड़ को लेकर ओवैसी बोले- कट्टरपंथ के लिए BJP जिम्मेदार
AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित घर पर मंगलवार को कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की। ओवैसी ने इसके लिए BJP को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि लोगों के कट्टरपंथ के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि अगर किसी सांसद के घर पर इस तरह हमला होता है, तो इससे क्या संदेश जाता है? पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया है।
तालिबान ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में बोलने की इजाजत मांगी
तालिबान ने इस हफ्ते संयुक्त राष्ट्र में विश्व नेताओं को संबोधित करने का प्रस्ताव रखा है। तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को पत्र लिखकर यह मांग की। मुत्ताकी ने सोमवार को समाप्त होने वाली महासभा की सालाना उच्च स्तरीय बैठक के दौरान अपनी बात रखने की इजाजत मांगी है। तालिबानी प्रवक्ता सुहैल शाहीन को अफगानिस्तान ने UN के लिए राजदूत नियुक्त किया है।
तालिबान एक वैश्विक मंच की तलाश में है। तालिबानी शासकों ने यह पहले भी कहा था कि वे वैश्विक नेताओं को संबोधित करना चाहते हैं। तालिबान की नई सरकार को मान्यता देने को लेकर काबुल के नए शासकों के हर फैसले पर दुनिया की नजर है। वैश्विक समुदाय यह फैसला किसी दबाव या जल्दबाजी में नहीं लेना चाहता।
जी एंटरटेनमेंट का सोनी पिक्चर्स के साथ होगा मर्जर
जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के बीच विलय को मंजूरी मिल गई है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ZEEL और SPNI (सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया) के बीच करार को मंजूरी दे दी है। बोर्ड का मानना है कि यह विलय शेयर धारकों और हितधारकों दोनों के लिए अच्छा साबित होगा। इस डील का असर जी एंटरटेनमेंट के शेयर पर दिख रहा है। कंपनी का शेयर में NSE पर 23% से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। पूरी