Sat. Nov 23rd, 2024

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, कांग्रेस के ‘चचाजान’ संत-महात्माओं को अपमानित करने का मौका नहीं छोड़ते

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये जो कांग्रेस के ‘चचाजान’ है वो हिंदू धर्म और संत-महात्माओं को अपमानित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। अब महंत नरेंद्र गिरि जी के परलोक गमन पर भी यह राजनीति कर रहे हैं। भगवा और हिंदू आतंकवाद की बात कहने वाले दिग्विजय‍ सिंह हमेशा हिंदू धर्म को ही क्यों टारगेट करते है? मंत्री मिश्रा ने कहा कि साधु, चोर लंपट और ज्ञानी, अपनी सी गत सबन की जानी। शिवराज सिंह चौहान घोषणाएं पूरी करते हैं, इसलिए बार-बार मुख्यमंत्री बनते हैं। कमल नाथ ने तो मुख्यमंत्री बनने से पहले ही वचन पत्र में 947 घोषणाएं कर दी थीं, लेकिन पूरी एक नहीं की।

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर मात्र 0.02 फीसदी ही बची है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 12 नए केस आए है जिनमें से 5 इंदौर, 3 जबलपुर और 3 भोपाल के है। मध्य प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 96 और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है। कोरोना काल और अफगानिस्तान की बदली हुई परिस्थितियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं। पूरी दुनिया उनकी ओर उम्मीद लगा कर देख रहीं है।

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश को कई बड़ी सौगातें दी है। आज सिंधिया जी अपने गृह क्षेत्र ग्वालियर आ रहे हैं और भाजपा उनका स्वागत कर रही है। समझ में नहीं आता है कि सिंधिया जी के स्वागत कार्यक्रम से कांग्रेस को क्यों दिक्कत हो रही है? उन्होंने कहा कि शाहजहांनाबाद टीआई श्री जहीर खान ने साहस का परिचय देते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर टावर पर चढ़े व्यक्ति की जान बचाई है। मैं उनके साहस की तारीफ करता हूं। जहीर खान पुरस्कार के हकदार है और मैं पीएचक्यू को इसके लिए निर्देशित करूंगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *