पंचायत उपचुनाव:आज 4 बजे तक नामांकन प्रस्तुत कर सकेंगे, 23 को होगी नाम वापसी
बारां राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों पर ग्राम पंचायतों में सरपंच, उपसरपंच एवं वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर उपचुनाव के तहत जिले की ग्राम पंचायतों में वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर चुनाव के लिए मंगलवार को रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को जिला परिषद सभागार में चुनाव प्रशिक्षण दिया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी बृजमोहन बैरवा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच के चुनाव हैं, वहां आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। साथ ही निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सजगता से राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य किया जाना है।
उन्होंने बताया कि बारां जिले की ग्राम पंचायतों में वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर उपचुनाव के तहत नाम निर्देशन पत्र 22 सितंबर को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक प्रस्तुत किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 23 सितंबर को सुबह 10 बजे से की जाएगी। नाम वापसी 23 सितंबर को अपरान्ह 3 बजे तक किया जा सकेगा।
चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 23 सितंबर को नाम वापसी के तुरंत बाद किया जाएगा। मतदान 28 सितंबर को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा और मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी। इस अवसर पर चुनाव समंवयक हीरालाल वर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष शर्मा, मास्टर ट्रेनर, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी आदि मौजूद थे।