बिजली संकट से सबक:बिजली के उत्पादन, डिमांड व सप्लाई का रियल टाइम डाटा तैयार होगा

जयपुर प्रदेश में पिछले दिनों हुए बिजली संकट से सबक लेते हुए अब ऊर्जा विभाग बिजली उत्पादन, डिमांड व सप्लाई की रियल टाइम डाटा तैयार करवाएगा। प्रदेश में सरकारी बिजलीघरों से उत्पादित बिजली की रेट और प्राइवेट पावर प्लांट से मिल रही बिजली का भी तुलनात्मक विश्लेषण होगा। ताकि बिजली का नियमित रुप से विश्लेषण किया जा सके और महंगी बिजली खरीदने की जरूरत नहीं पड़े।
इसके साथ ही पावर प्लांट पर कम से कम दो सप्ताह का कोयला स्टॉक में रखा जाएगा। ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल ने मंगलवार को अपना काम संभाला। उन्होंने विभाग व बिजली कंपनियों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी ली।
उन्होंने कहा कि दीपावली व अन्य त्यौहारों के दौरान बिजली की मांग बढ़ेगी। किसानों के लिए रबी फसल के लिए बिजली की संभावित मांग का आकलन भी समयपूर्व करना होगा जिससे विद्युत उत्पादन, मांग और उपलब्धता बनाई रखी जा सके। एनर्जी एसेसमेंट कमेटी की नियमित बैठक हो।