भीलवाड़ा में पानी ही पानी:सुबह से शाम तक बारिश का दौर, करेड़ा में 95 एमएम बारिश; दो दिन ऐसे ही बने रहेंगे हालात

भीलवाड़ा जिले में मानसून अपने पूरे चरम पर है। मंगलवार सुबह से जिले के सभी हिस्सों में तेज बारिश का दौर चल रहा है। जिसके चलते पूरे जिले में मौसम और तापमान दोनों ही बदले हुए हैं। जहां उमस ने लोगों को परेशान कर रखा था। वहीं दिनभर चली बारिश से तापमान में खासी गिरावट महसूस की गई है।
मंगलवार सुबह से भीलवाड़ा जिले के सभी हिस्सों में बारिश का दौर चल रहा है। पिछले 12 घंटों में भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा करेड़ा में एक 95 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं रायपुर उपखंड क्षेत्र में 71 एमएम बारिश हुई है। अभी भी कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है।
जिला मुख्यालय पर स्थापित किए गए कंट्रोल रूम की बात करें तो मंगलवार शाम 5 बजे तक आसींद में 22 एमएम, शंभूगढ़ में 10 एमएम, बदनोर में 25 एमएम, मांडल में 13 एमएम, मोखुडा में 12 एमएम व शकरगढ़ में 23 एमएम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग की साइट की मानें तो अगले दो दिनों तक जिले में बारिश के हालात इसी प्रकार से रहने वाले हैं।