Sat. Nov 23rd, 2024

वापस पानी की आवक बढ़ने के आसार:24 घंटे में बीसलपुर में आया 8 सेमी पानी, अब जलस्तर 311.09 मीटर

अजमेर बीसलपुर में गुजरे 24 घंटे में 8 सेमी पानी की आवक दर्ज की गई है। सोमवार शाम 6 बजे बांध का जलस्तर 311.01 मीटर था, जो मंगलवार रात 8 बजे तक 311.09 मीटर तक पहुंच गया। वहीं चित्तौड़ जिले के गंभीरी बांध के 4 छोटे गेट जो सोमवार शाम को खोले गए थे, वे मंगलवार को बंद कर दिए गए। इन गेटों को डेढ़-डेढ़ फीट तक वापस खोल दिया गया है।

मोरवन बांध से लगातार पानी की आवक होने से सिचांई विभाग को यह गेट खोलने पड़े। इससे अब पानी की आवक में बढ़ोत्तरी हो सकती है। हालांकि, कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के बाद भी बांध में पानी की आवक का फ्लो बना है। मालूम हो कि इस वर्ष बीसलपुर बांध में पानी नहीं होने के कारण शहर में 48 के बजाए 72 घंटे में सप्लाई दी जा रही है। बीसलपुर का जलस्तर 312 मीटर या इससे अधिक होने पर पेयजल कटौती से मुक्ति मिल सकती है। दूसरी ओर, मानसून सीजन बीतने में महज 9 दिन ही शेष बचे हैं।

शहर में 14 एमएम बारिश, आनासागर 13 फीट पर

मंगलवार सुबह से ही घने बादल छाए हुए थे। इस बीच रूक-रूककर बूंदाबांदी का क्रम भी जारी रहा, दोपहर करीब पौने 2 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण शहर के नाले उफान पर आ गए और शहर का यातायात थम सा गया। करीब 15 मिनट तेज बारिश के बाद रूक-रूककर बारिश का दौर चलता रहा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम पारा 31.2 डिग्री और न्यूनतम पारा 25.0 डिग्री रहा। सुबह की आर्द्रता 92 और शाम की आर्द्रता 93 प्रतिशत रही। मंगलवार सुबह 6.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच 14 एमएम बारिश दर्ज की गई।

आनासागर से पानी की निकासी जारी

भराव क्षमता से अधिक पानी जमा होने पर आनासगर से की जा रही निकासी मंगलवार को भी जारी रही। सिंचाई विभाग के एक्सईएन आनंद त्रिपाठी ने बताया कि 13.9 फीट पर झील के गेट खोले गए थे। अभी झील में 13 फीट पानी है, 12.8 मीटर पर गेट बंद कर दिए जाएंगे।​​​​​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *