Tue. Apr 29th, 2025

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में होगी डेविड वार्नर की वापसी, नटराजन का खेलना भी तय

आईपीएल 14 के बुधवार को खेले जाने वाले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11 में इस मैच के लिए कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर की प्लेइंग 11 में वापसी तय है, जबकि टी नटराजन भी अपनी चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं.

प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को हर मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. हैदराबाद की टीम सात मैचों में सिर्फ एक ही मैच जीत सकी थी. इस दौरान टीम को लेकर कई विवाद भी देखने को मिला और कप्तानी में भी बदलाव किया गया. डेविड वार्नर के स्थान पर अब केन विलियमसन टीम की कमान संभाल रहे हैं.

डेविड वार्नर को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आखिरी मुकाबले में जगह नहीं दी थी. बेयरस्टो के पीछे हटने की वजह से हालांकि डेविड वार्नर का प्लेइंग 11 का हिस्सा बनना तय है. डेविड वार्नर के साथ साहा या मनीष पांडे को ओपनिंग का जिम्मा दिया जा सकता है. प्रैक्टिस सेशन के दौरान केदार जाधव को विकेट के पीछे जिम्मेदारी संभालते हुए देखा गया था.

नटराजन की वापसी से मिलेगी मजबूती

नटराजन की टीम में वापसी सनराइजर्स के लिए बेहद राहत भरी खबर है. तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2020 में 16 मैचों में 16 विकेट लिए थे. उन्होंने आईपीएल 2021 के पहले चरण में सात में से सिर्फ दो मुकाबले खेले. नटराजन की घुटने की सर्जरी हुई जिसके कारण वह इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा सके. उनकी जगह सौराष्ट्र के गेंदबाज अरजान नागवसवाला को इंग्लैंड भेजा गया था.

नटराजन की वापसी से हैदराबाद को गेंदबाजी विभाग में मजबूती मिलने की उम्मीद है. नटराजन के साथ भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा तेज गेंदबाजी की कमान संभालते हुए नज़र आ सकते हैं. स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा राशिद खान के कंधों पर रहेगा.

Playing 11

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, जेसन होल्डर/मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और टी नटराजन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *