Fri. Nov 22nd, 2024

कमाई में रोनाल्डो ने मेसी को पछाड़ा, कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान

फुटबाल की दुनिया के दो धुरंधर पुर्तगाल के स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोन मेसी के बीच मैदान पर कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। दोनों की तुलना हर एक चीज में की जाती है और फैंस के बीच इसको लेकर जबरदस्त उत्साह भी दिखता है। अब एक दफा फिर से रोनाल्डो ने मेसी को फुटबाल जगत में खास मामले में पीछे कर दिया।

फो‌र्ब्स पत्रिका की ताजा जारी लिस्ट के मुताबिक हाल ही में जुवेंटस क्लब को छोड़कर मैनचेस्टर युनाइटेड से जुड़ने वाले रोनाल्डो ने कमाई करने के मामले में अर्जेंटीना के लियोन मेसी को पछाड़ दिया है। इसके साथ ही अब वह 2021 में सर्वाधिक कमाई करने वाले फुटबालर भी बन गए हैं।

फो‌र्ब्स पत्रिका के मुताबिक, रोनाल्डो 2021-22 सत्र में 125 मिलियन अमेरिकी डालर (करीब 923 करोड़ रुपये) कमाएंगे जबकि उनके प्रतिद्वंदी लियोन मेसी 110 मिलियन अमेरिकी डालर (करीब 812 करोड़ रुपये) कमा सकेंगे। इस सत्र में शीर्ष-10 कमाई करने वाले फुटबालरों की कुल आय 585 मिलियन अमेरिकी डालर (करीब 4321 करोड़ रुपये) रही, जोकि पिछले साल 570 मिलियन डालर (करीब 4210 करोड़ रुपये) से ज्यादा है।

 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैनचेस्टर युनाइटेड का हिस्सा हैं जबकि मेसी ने पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के साथ खेल रहे हैं।

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शीर्ष-पांच फुटबालर

 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो, मैनचेस्टर युनाइटेड 125 मिलियन (करीब 923 करोड़ रुपये)

लियोन मेसी, पीएसजी, 110 मिलियन (करीब 812 करोड़ रुपये)

नेमार, पीएसजी, 95 मिलियन (करीब 701 करोड़ रुपये)

कायलियन एमबापे, पीएसजी, 43 मिलियन (करीब 317 करोड़ रुपये)

मुहम्मद सलाह, लिवरपूल, 41 मिलियन (करीब 302 करोड़ रुपये)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *