ज्ञापन दिया:प्रशासन शहरों के संग अभियान से पूर्व वार्ड संख्या 34 में कैंप आयोजित
जैसलमेर आगामी 2 अक्टूबर से आयोजित किए जाने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान से पूर्व नगर परिषद द्वारा सभी वार्डों की पूर्व तैयारी के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद कॉलोनी स्थित सभा भवन में कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में वार्ड संख्या 06, 07, 32, 33 व 34 से स्टेट ग्रांट एक्ट पट्टा, धारा 69क के अंतर्गत पट्टा, कच्ची बस्तियों में नियमन, लीज राशि जमा व अन्य प्रमाण पत्र जारी करने संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए।
कैंप के दौरान काफी संख्या में लोग शिविर में जानकारी लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सभापति कल्ला ने वार्डवासियों की समस्याएं सुनी और विकास कार्यों सहित अन्य कार्यों से संबंधित ज्ञापन लिए। इसके बाद सभापति कल्ला ने वार्डवासियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए आश्वस्त किया। इससे पूर्व वार्ड संख्या 34 के पार्षद सिकंदर अली सहित वार्डवासियों ने सभापति का स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर उपसभापति खीमसिंह, पार्षद लीलाधर दैया, पार्षद मोतीलाल, अशोकराम भील, सिकंदर अली, पूर्व पार्षद मेघराज सिंह भारू, हाजी अहमद खान, मुख्तियार अहमद, भगवानदास रामदेव, हयात अली, यासीन अली, मांगीलाल सोनी, गौरव लोहार, सफी मोहम्मद सहित वार्डवासी उपस्थित थे।