वाहन चालकों को मिलेगी राहत:नाथांवाली से किसान चौक होते हुए पदमपुर बाईपास तक 8.25 किमी. लंबी फोर लेन सड़क का शिलान्यास
नाथांवाली से पदमपुर बाईपास तक 17.80 कराेड़ से बनने वाली फाेर लेन सड़क का बुधवार काे शिलान्यास हुआ। नाथांवाली बाईपास से किसान चाैक हाेते हुए पदमपुर बाईपास तक डिवाइडर राेड बनाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि आने वाले एक साल में सड़क का यह काम पूरा कर लिया जाएगा। 8.25 किलाेमीटर लंबी फाेर लेन सड़क बनने के बाद शहर का साैंदर्यीकरण ताे बढ़ेगा ही साथ ही हजाराें वाहन चालकाें काे भी बड़ी राहत मिलेगी। दूसरा इलाके का विकास भी हाेगा।
इस सड़क के बनने का 2 एमएल, 3 एमएल, 4 एमएल, 5 जी सहारनावाली, 9 ए के ग्रामीणाें के साथ ही साहूवाला, सद्भावना नगर, गौतम नगर, रिद्धि-सिद्धि के लाेगाें काे सीधा लाभ मिलेगा। वहीं, पदमपुर, सूरतगढ़ से आने वाले लाेग सीधा हनुमानगढ़, हनुमानगढ़ से आने वाले सूरतगढ़, पदमपुर से सीधा सूरतगढ़ व हनुमानगढ़ आना-जाना बेहद सुविधा जनक हाे जाएगा। वाहन चालकाें काे गंगानगर शहर में आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
विधायक राजकुमार गाैड़ ने सड़क का शिलान्यास किया। इस दाैरान एक कार्यक्रम का आयाेजन किया गया। इसमें गाैड़ ने कहा कि मेरा उद्देश्य यहां के नागरिकों की सेवा व विकास के नए आयाम स्थापित करना है।
उन्होंने कहा कि इस सड़क की मरम्मत के लिए 3 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया था, लेकिन मैंने इस सड़क को फोर लेन बनाने तथा डिवाइडर सहित सुन्दर सड़क बनाने का प्रस्ताव तैयार करवाकर भिजवाया तथा मुख्यमंत्री से आग्रह कर 17 करोड़ 80 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत करवाई।
आने वाले लगभग एक वर्ष में बहुत ही सुन्दर फोर लेन सड़क आमजन को मिलेगी। उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर शहर में गत ढाई वर्षों में लगभग 100 करोड़ से अधिक की राशि की सड़कें बनाई गई हैं। शहर के चारों ओर सड़के बनने व स्वीकृत होने से रिंग रोड के अनुरूप सड़कों का विकास होगा।
मेडिकल काॅलेज में आगामी सत्र में 100 सीटाें के साथ कक्षाएं प्रारंभ हाेगी : गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सदैव इस क्षेत्र के नागरिकों को स्नेह दिया है। जिले में मेडिकल कॉलेज का काम प्रगति पर है तथा आगामी वर्ष में 100 सीटों के साथ कक्षाएं प्रारंभ होंगी। जिले में कृषि महाविधालय में 60 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं तथा अब 120 सीटें हो गई हैं। उन्होंने कहा कि गंगानगर शहर की हर गली, हर वार्ड के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी सड़कें व नालियों का निर्माण होने से इसका लाभ क्षेत्र के नागरिकों को मिलेगा।
समाराेह में यह रहे माैजूद : कालूराम मेघवाल, पदम कौशिक, कपिल असीजा, तरसेम गुप्ता, प्रेम नायक, शिवदयाल गुप्ता, मनिन्द्रर कौर नन्दा, भूपेन्द्र कौर टूरना, नमिता सेठी व कमला विश्नोई ने भी विचार व्यक्त किए। इस माैके पर विनोद कौशिक, कुसुम कौशिक, प्रेम नायक, गुरमीत सिंह गिल, दीपक मिड्ढा, राजकुमार जोग, विजेन्द्र स्वामी, रिंकु मिढ्ढा, सुरेश खुगट, समंदर सिंह, जेपी श्रीवास्तव, बेअंत सिंह, देशराज, प्रगट सिंह गिल, समरजीत सिंह, अवतार सिंह, गुरवीन्द्र, मोहन रणवा, चाणनराम एवं तरसेम उपस्थित थे।