आसमान से गिरी बिजली कैमरे में कैद:कोल्हापुर में बिजली गिरते ही धमाका हुआ, आग की लपटें दिखीं; 200 मीटर दूर से वीडियो बना रहा व्यक्ति भी हिला
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक हैरान करने वाली घटना कैमरे में कैद हुई। यहां आसमान से गिरने वाली बिजली एक बड़े इलाके में टकराती है और एक तेज रोशनी के बाद बड़े विस्फोट जैसी आवाज होती है। घटना को रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति का दावा है कि सतह से आसमानी बिजली के टकराने के बाद वहां धुंआ उठा, लोग चीखने लगे और इधर-उधर भागने लगे।
यह घटना 4 मई 2021 की है। 21 सितंबर को इसे एक यूट्यूब चैनल के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिससे यह वायरल हो गया। अपने घर की खिड़की से वीडियो बना रहे राकेश राउत का कहना है कि उन्हें एक पल ऐसा लगा कि कोई धमाका हुआ है। इसके बाद डर के कारण राकेश ने अपनी खिड़की बंद कर दी।
200 मीटर की दूरी से बनाया वीडियो
वीडियो के साथ राकेश ने लिखा है, ‘मैं दोपहर के भोजन के बाद एक झपकी ले रहा था और बाहर मौसम तूफानी होने लगा था। अपने अपार्टमेंट के बहुत करीब बादलों के गड़गड़ाहट की आवाज सुनकर मैं उठा और खिड़की के बाहर देखा। इसके बाद मैंने अपने मोबाइल फोन के कैमरे से रिकॉर्डिंग शुरू कर दी, इसी दौरान करीब 200 मीटर की दूरी पर एक तेज रौशनी हुई, आसमान से बिजली गिरी और एक सतह से टकराई। यह धमाका इतना तेज था कि इसने मुझे भी हिला दिया। इसके बाद मैंने देखा कि कुछ लोग वहां से भाग रहे हैं। शुक्र है कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।’
क्या है वीडियो में?
49 सेकंड के इस वीडियो के 18वें सेकंड के आसपास बिजली गिरने की घटना को देखा जा सकता है। आसमानी से बिजली गिरने के कुछ सेकंड बाद वहां से पक्षियों का झुंड उड़ता हुआ नजर आता है।