कुमाऊं में जारी रहेगा रुक-रुककर बारिश का दौर

हल्द्वानी देशभर में बने मौसमी सिस्टम की वजह से बारिश की गतिविधि बनी हुई है। कुमाऊं के अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट या फिर गरज के साथ बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक यह सिलसिला अगले कुछ दिन बना रह सकता है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले तीन-चार दिन कुमाऊं में मानसून की छोटी बहुत एक्टिविटी देखने को मिलेगी। यह बहुत मजबूत नहीं है, लेकिन इतना मजबूत है कि कुमाऊं के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।
सिंह ने बताया कि गुरुवार को यह अच्छा मजबूत रहेगा, जबकि 24 से 26 सितंबर के दौरान थोड़ा कमजोर रहेगा। इसके बाद मानसूनी सिस्टम में थोड़ी मजबूती आने की संभावना दिख रही है। कुमाऊं मंडल के नैनीताल, बागेश्वर व चम्पावत जिले में कहीं कहीं पर गरज के साथ तीव्र बाैछार या भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है।
कुमाऊं के प्रमुख स्टेशनों का तापमान
स्टेशन अधिकतम न्यूनतम
हल्द्वानी 30.1 21.7
रुद्रपुर 31.2 25.0
नैनीताल 19.6 16.9
अल्मोड़ा 27.5 18.7
पिथौरागढ़ 27.2 18.1
चम्पावत 22.7 17.7
बागेश्वर 28.7 22.0
24 घंटे के दौरान हल्द्वानी में 105 मिमी बारिश
बीते 24 घंटे के दौरान कुमाऊं में अच्छी बारिश देखने को मिली है। नैनीताल जिले में अच्छी बारिश देखी गई। बुधवार सुबह साढे आठ बजे तक 105 मिमी बारिश दर्ज की गई। नैनीताल में 34 मिमी बारिश हुई। बुधवार दोपहर में भी नैनीताल में तेज बारिश हुई। 24 घंटे के दौरान पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में 17.5 मिमी, अल्मोड़ा में 12.5 मिमी और बागेश्वर जिला मुख्यालय में 1.5 मिमी रिकार्ड की गई।