डालर मजबूत, सोना में 425 और चांदी में 650 रुपये उछाल
इंदौर । डालर में अन्य मुद्राओं की तुलना में तेजी आने से अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में हाल के निम्न स्तर से कुछ सुधार देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में सोना 12 डालर उछलकर ऊपर में 1780 नीचे में 1772 डालर प्रति औंस और चांदी भी बढ़कर ऊपर में 22.89 नीचे में 22.45 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई। इसके चलते घरेलू वायदा मार्केट में भी सटोरियों की सक्रियता बढ़ने के कारण भाव में तेजी रही। बुधवार को इंदौर में 425 रुपये बढ़कर 48250 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 650 रुपये उछलकर 62300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
त्योहारी मांग के असर से सीमित रूप से सराफा बाजार में गहनों की पूछताछ आने लगी है जो आगे और बढ़ने की संभावना है। बंद भाव: सोना केडबरी-रवा 48250, सोना (आरटीजीएस) 48050, सोना 22 कैरेट (91.60) 44015 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना केडबरी-रवा 47825 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 62300 चांदी कच्ची 62400 चांदी (आरटीजीएस) 62100 रु. प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी चौरसा 61650 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा : सोना स्टैंडर्ड 48350, सोना रवा 48250, चांदी पाट 62400, चांदी टंच 62300, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।
रतलाम सराफा : चांदी चौरसा 61800, टंच 61900, सोना स्टैंडर्ड 48200 रवा 48150 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।