बागी हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी आलाकमान के दबाव में पिछले दिनों मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने अब बागी तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। Capt Amarinder Singh ने कहा है कि वे नवजोत सिंह सिद्धू के मुख्यमंत्री बनने के खिलाफ डटकर मुकाबला करेंगे और 2022 के विधानसभा चुनावों में सिद्धू के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेंगे। बकौल कैप्टन, वह ऐसे खतरनाक व्यक्ति से देश को बचाने के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं।उन्होंने कहा, यदि सिद्धू सुपर सीएम के रूप में बर्ताव करते हैं, तो पार्टी नहीं चल पाएगी। यदि ड्रामा मास्टर सिद्धू की मनमर्जी चली तो अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए दोहरे अंकों को छूना भी बड़ी बात होगी।
सोनिया, राहुल, प्रियंका पर भी साधा निशाना
Capt Amarinder Singh के मुताबिक, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा उनके बच्चों के समान हैं, लेकिन पंजाब के मामले में जिस तरह से उनका बर्ताव रहा, वह उनकी अनुभवहिनता दिखाता है। बकौल कैप्टन अमरिंदर सिंह, मैंने सोनिया गांधी से कहा था कि मेरे नेतृत्व में पार्टी चुनाव लड़े और एक बार फिर जीत दर्ज करे, इसके बाद मैं राजनीति छोड़ दूंगा और पार्टी किसी को भी मुख्यमंत्री बना दे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए मैं लड़ूंगा। पार्टी आलाकमान ने मुझे विश्वास में लिए बगैर विधायक दल की बैठक बुलाई। यह मेरे लिए अपमानित करने वाला है।