Tue. Apr 29th, 2025

मुंबई Vs कोलकाता फैंटेसी-11 गाइड:अबु धाबी में KKR का रिकॉर्ड अच्छा, MI के पास है प्लेयर्स का बढ़िया कॉम्बिनेशन, चाहर होंगे की-प्लेयर

IPL 2021 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। फेज-2 के पहले मुकाबले में मुंबई को CSK के खिलाफ एकतरफा हार मिली थी, जबकि KKR पिछले मैच में मिली बड़ी जीत के आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी। मुंबई और कोलकाता दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की फौज है। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस हाईवोल्टेज मैच में फैंटेसी-11 के लिहाज से कौन-कौन से खिलाड़ी अहम हो सकते हैं।

पिच रिपोर्ट
टूर्नामेंट का ये 34वां मुकाबला अबु धाबी के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान की पिच हमेशा तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद मानी जाती है। KKR और RCB के बीच जो पिछला मैच खेला गया था, उसमें भी फास्ट बॉलर्स के खाते में 6 विकेट आए थे। KKR के लिए तो यह मैदान काफी लकी रहा है। IPL 13 में टीम ने अबु धाबी में 8 में से पांच मैचों में जीत दर्ज की थी।

विकेटकीपर्स
इस मैच में बतौर विकेटकीपर मुंबई इंडियंस के ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है। ईशान ने हाल ही में बहुत शानदार खेल दिखाया है और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में भी उनका सिलेक्शन हुआ है। ईशान ज्यादा पॉइंट्स दिला सकते हैं।

बल्लेबाज
फैंटेसी-11 के लिए बतौर बल्लेबाज KKR के कप्तान ओएन मॉर्गन और शुभमन गिल। वहीं मुंबई इंडियंस से क्विंटन डी कॉक और सूर्य कुमार यादव पर दांव लगाया जा सकता है। यह चारों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों में अहम भूमिका निभाते हैं। पिछले मैच में डी कॉक ने 38 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी। हालांकि सूर्य कुमार यादव का बल्ला शांत नजर आया था, लेकिन पिछली पारी को हटा दिया जाए तो उनकी भी मौजूदा फॉर्म बहुत शानदार रही है।

कोलकाता के लिए शुभमन गिल ने पिछले मुकाबले में 48 रनों की आकर्षक पारी खेली थी और कैप्टन मॉर्गन को तो बैटिंग का मौका ही नहीं मिल सका था। बैटिंग लाइन अप में ये चारों खिलाड़ी बेहतर पॉइंट्स दिला सकते हैं।

ऑलराउंडर्स
बतौर ऑलराउंडर इस मैच में मुंबई के किरोन पोलार्ड और KKR के आंद्रे रसेल को फैंटेसी-11 में जगह दी जा सकती है। पोलार्ड गेंद और बल्ले दोनों से गेमचेंजर की भूमिका निभा सकते हैं, जबकि रसेल का जादू तो पिछले मुकाबले में भी देखने को मिला था। RCB के खिलाफ रसेल ने केवल 9 रन देते हुए तीन विकेट अपनी झोली में डाले थे। अबु धाबी की विकेट पर आंद्रे रसेल काफी अहम साबित हो सकते हैं।

बॉलर्स
फैंटेसी-11 के लिए बॉलिंग डिपार्टमेंट में वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, एडम मिल्ने और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया जा सकता है। चक्रवर्ती ने RCB के खिलाफ 3 विकेट हासिल किए थे। वहीं मिल्ने और बुमराह के खाते में भी दो-दो विकेट आए थे। चाहर की बात करें तो वह मौजूदा सीजन में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। साथ ही पिछले साल UAE में उन्होंने 15 विकेट अपने नाम किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *