Sat. Nov 23rd, 2024

मौसम के रंग:बादलवाही से दिन का तापमान गिरकर 30 डिग्री से नीचे आया

श्रीगंगानगर क्षेत्र में गत दिवस हुई बारिश के बाद बुधवार काे दिनभर आसमान में घने काले बादल छाए रहे तथा ठंडी हवाएं चलती रही। दिन का तापमान भी गत दिवस से 6.7 डिग्री गिरकर 29.6 डिग्री आ गया। माैसम वैज्ञानिकाें ने आगामी 24 घंटाें में ऐसा ही माैसम बने रहने तथा अलग-अलग क्षेत्राें में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश हाेने की संभावना व्यक्त की है।

क्षेत्र में सुबह सूर्याेदय के साथ ही आसमान में काले बादल छाए रहे तथा दिनभर ठंडी हवाएं चलती रही। दिन का तापमान जहां 29.6 डिग्री रहा वहीं रात का तापमान 24.7 डिग्री रहा। दिन व रात के तापमान में मात्र 4.9 डिग्री का ही अंतर रहा। बुधवार काे अधिकतम तापमान 29.6 व न्यूनतम 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

सीमावर्ती क्षेत्र के गांव खाटलबाना, हिंदुमलकोट, केरी व ओड़की सहित आसपास के गांवाें में मंगलवार काे करीब एक घंटे तक बारिश हुई। इस बारिश से पक्की, कोठा, हिंदुमलकोट व दुल्लापुर केरी क्षेत्र में नरमे की फसल को काफी नुकसान हुआ है। किसान कमल नायक व अशोक नायक ने बताया कि तेज बारिश से नरमे व कपास की फसल जमीन पर लेट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *