Fri. Nov 1st, 2024

लगातार तेज बारिश:राजलदेसर में 1 घंटे में 2 इंच से ज्यादा बारिश अस्पताल के लेबर रूम व वार्डों में घुसा पानी

चूरू जिले में बारिश का क्रम बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। राजलदेसर में एक घंटे में दो इंच से ज्यादा पानी बरसा। छापर व सुजानगढ़ में हल्की बारिश हुई। चूरू में मंगलवार रात को डेढ़ घंटे तक लगातार तेज बारिश हुई तथा बुधवार दोपहर बाद से शाम तक बूंदाबांदी चलती रही।

जिला मुख्यालय पर मंगलवार शाम के बाद रात आठ बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो लगातार डेढ़ घंटे तक चला, इसके बाद रूक-रूककर बूंदाबांदी होती रही। बारिश के कारण निचली बस्तियां जलमग्न हो गई। राजलदेसर में बुधवार दोपहर तीन बजे के करीब शुरू हुआ बारिश का दौर लगातार एक घंटे तक चला।

बीते 24 घंटों में राजलदेसर में सबसे अधिक 55 एमएम, चूरू में 42 एमएम, सरदारशहर में 33 एमएम, छापर व रतनगढ़ में 10-10, बीदासर में 8, सादुलपुर में तीन एमएम बारिश दर्ज की गई है। सुजानगढ़ में हल्की बारिश हुई। दो दिनों से घने बादलों की आवाजाही होने व बारिश के चलते बुधवार को तापमान में भी गिरावट हुई। बुधवार को अधिकतम तापमान में 4 व न्यूनतम में 2.9 डिग्री की गिरावट हुई। बुधवार को अधिकतम तापमान 32.0 व न्यूनतम 22.6 डिग्री रहा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.0 व न्यूनतम 25.5 डिग्री था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *