इंदौर अब औसत कोटे से 4 इंच दूर:शाम को जमकर गरजे बादल, कई क्षेत्रों में बारिश शुरू, कुल 31 इंच से ज्यादा

इंदौर इस साल बारिश की बिदाई लगभग अंतिम दौर में है लेकिन मौसम लगातार करवट बदल रहा है। 19-20 सितम्बर को इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावनाओं के बीच दो दिन में कोई खास बारिश नहीं हुई थी। फिर 21 सितम्बर सुबह तक अलग-अलग दौर में पौन इंच बारिश हुई। इसके बाद 22 सितम्बर और 23 सितम्बर शाम तक मौसम खुश्क रहा लेकिन गुरुवार देर शाम मौसम का रुख बदला। अचानक बादल छाए जाने के बाद गरजने लगे और बारिश शुरू हो गई जो रात 11 बजे तक जारी रही। इस दौरान एक से डेढ़ इंच बारिश हुई जबकि इस मौसम में 31 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
वैसे मौसम विभाग ने 24-25 सितम्बर को सामान्य बारिश के आसार बताए हैं लेकिन मौसमी सिस्टम परिवर्तन से शहर के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई। इसके तहत इसका प्रभाव पूर्वी क्षेत्र में ज्यादा देखा गया। खास बात यह कि इस माह के 23 दिनों में ही करीब 16 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है जबकि जुलाई-अगस्त दोनों में 15 इंच बारिश हुई थी। इस तरह अभी औसत बारिश के लिए करीब 4-5 इंच बारिश और चाहिए जबकि अभी 7 दिन बाकी हैं। इधर, मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचएल खापडिया ने बताया कि अरब सागर व बंगाली की खाडी के बीच जो सिस्टम बना है, उसमें नमी होने से 24-25 सितम्बर को इंदौर व आसपास अच्छी बारिश हो सकती है।
इधर, जिले का सबसे बड़ा यशवंत सागर, बड़ा बिलावली, छोटा बिलावली, सिरपुर, पीपल्यापाला आदि तालाबों में पानी सामान्य जल स्तर से ज्यादा है लेकिन अभी यशवंत सागर के सायफन खोलने जैसी स्थिति नहीं बनी है। अगर तीन-चार घंटे तेज बारिश गिरती है तो संभव है कि फिर सायफन खोलने पड़े। वैस यहां व अन्य तालाबों की ओर पर्यटकों का रुझान बढ़ा है, खासकर अवकाश वाले दिन लेकिन सायफन नहीं खुलने से पहले जैसा लुत्फ उठाने जैसा माहौल नहीं है।