Wed. Apr 30th, 2025

अफसरों की बैठक:निदेशक अग्रवाल बोले – आम उपभोक्ता को ध्यान में रख काम करे डिस्कॉम

अजमेर ऊर्जा, खान एवं पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि डिस्कॉम के अधिकारी आम उपभाेक्ताओं काे ध्यान में रखकर काम करें। आमजन की बिजली से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान कर उन्हें राहत पहुंचाएं। डाॅ. अग्रवाल गुरुवार काे डिस्कॉम मुख्यालय में अफसरों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि घरेलू, अघरेलू, कृषि और औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को विद्युत से संबंधित योजनाओं का पूरा लाभ मिले। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए डिस्कॉम सतर्क रहे। मीटर, लाइन, ट्रांसफार्मर और अन्य तरह की उपभोक्ताओं की शिकायतें समय पर निस्तारित हों। उन्होंने डिस्कॉम के सभी विभागों से कहा कि वे अपना काम संवेदनशीलता और समयबद्धता के साथ करें।

140 कराेड़ की ऑपरेटिंग लाॅसेज कम

प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने प्रजेंटेशन देकर डिस्कॉम की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अजमेर डिस्कॉम में पिछले वर्ष कोरोना के बावजूद अपनी छीजत को 13.73 प्रतिशत पर सीमित किया है। पिछले वित्तीय वर्ष में हमने राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान चलाकर शत प्रतिशत राजस्व की वसूली की है। डिस्कॉम की टीम ने लगातार मेहनत कर वित्तीय वर्ष 2020-21 में अपने ऑपरेटिंग लॉसेस को वित्तीय वर्ष 2019-20 के मुकाबले 140 करोड़ रुपए से कम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *