Fri. Nov 15th, 2024

आईकू Z5 5G फोन लॉन्च:फोन में दो स्टोरेज वैरिएंट ऑप्शन मिलेंगे, 5000mAh की दमदार बैटरी से लैस होगा; शुरुआती कीमत 21,660 रुपए

आईकू ने अपने स्मार्टफोन्स सेगमेंट को बढ़ाते हुए मार्केट में नया फोन आईकू Z5 5G को लॉन्च कर दिया है। यह फोन कंपनी के पिछले स्मार्टफोन आईकू Z3 5G का अपग्रेडेड वैरिएंट है। कंपनी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। आईकू Z5 5G स्मार्टफोन में 12 GB रैम व 256 GB स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन 27 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

आईकू Z5 की कीमत 21,660 रुपए
आईकू Z5 के 8 GB रैम व 128 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,899 युआन (करीब 21,660 रुपए) और 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 2,299 युआन (करीब 26,240 रुपए) है।

3 कलर ऑप्शन मिलेंगे
हैंडसेट को ब्लू ऑरिजिन, ट्विलाइट डॉन और ड्रीम स्पेस कलर में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन चीन में आज से ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। फोन की पहली सेल 28 अक्टूबर को होगी। बता दें कि यह स्मार्टफोन 27 सितंबर को भारत में एंट्री करेगा।

आईकू Z5 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

  • फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.67 इंच का फुल HD+ LCD ऑफर कर रही है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। HDR10 सपोर्ट वाला यह फोन पतले बेजल्स और पंच-होल डिजाइन डिस्प्ले के साथ आता है।
  • फोन में 8 GB+256 GB और 12GB+256GB के दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
  • प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट दिया गया है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन VC लिक्विड कूलिंग और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS,5G, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में VC लिक्विड-कूलिंग सिस्टम दिया गया है। आईकू Z5 5G का डाइमेंशन 164.70 x 76.68 x 8.53 मिलीमीटर और वजन 195 ग्राम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *