Sat. Nov 23rd, 2024

इंडियन प्रीमियर लीग में आज धोनी Vs विराट:चेन्नई की नजरें नंबर-1 पोजिशन पर, विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने से 66 रन दूर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) के फेज-2 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। चेन्नई अभी 8 मैचों से 12 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। इस मैच में जीत उसे फिर से नंबर-1 पर पहुंचा देगी।

वहीं, बेंगलुरु की टीम पिछले मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ मिली हार को भूलकर फिर से ट्रैक पर लौटने के इरादे से उतरेगी। RCB के कप्तान विराट कोहली इस मैच में टी-20 क्रिकेट में अपने 10 हजार रन भी पूरे कर सकते हैं।

RCB की बैटिंग तिकड़ी पिछले मैच में फ्लॉप रही थी
IPL-2021 के फेज-1 में ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स ने अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन कोलकाता के खिलाफ फेज-2 के मुकाबले में ये दोनों फ्लॉप रहे। साथ ही कप्तान विराट कोहली भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। अगर इन फॉर्म चेन्नई को चैलेंज करना है तो बेंगलुरु की इस बैटिंग तिकड़ी को जलवा दिखाना ही होगा।

ऋतुराज जमा सकते हैं UAE में फिफ्टी का पंजा
ऋतुराज गायकवाड ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 58 गेंदों पर नाबाद 88 रन बनाए थे। यह UAE में उनका लगातार चौथा अर्धशतक था। चेन्नई की टीम को अब उनसे लगातार 5वीं बार 50+ पारी की उम्मीद होगी।

सैम करन को मिल सकती है प्लेइंग-11 में जगह
सैम करन ने UAE में जरूरी क्वारैंटाइन पीरियड खत्म कर लिया है। यानी वे चयन के लिए उपलब्ध हैं। सवाल ये है कि उनके लिए किसे बाहर बैठना होगा? पिछले मैच में चेन्नई के चार विदेशी खिलाड़ियों में फाफ डुप्लेसिस, मोइन अली, ड्वेन ब्रावो और जॉश हेजलवुड खेले थे। अंबाती रायडू को मुंबई के खिलाफ हाथ में चोट लगी थी। हालांकि एक्स-रे रिपोर्ट में उनकी कोहनी की हड्डी के टूटने की पुष्टि नहीं हुई है। अगर रायडू फिट नहीं हुए तो उनकी जगह रॉबिन उथप्पा को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है।

तेज गेंदबाजी के सामने रैना कमजोर
सुरेश रैना ने IPL 2021 में अब तक तेज गेंदबाजों के खिलाफ 61 रन ही बनाए हैं। स्ट्राइक रेट सिर्फ 91 का रहा है। वहीं, स्पिनर्स के खिलाफ उन्होंने 183 की स्ट्राइक से 66 रन बनाए हैं। यानी रैना जब बल्लेबाजी के लिए आएंगे तो विराट उनके खिलाफ जेमिसन या सिराज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्पिनर के खिलाफ खुल कर नहीं खेले एबी
एबी डिविलियर्स को क्रिकेट का मिस्टर 360 कहा जाता है। यानी वे ग्राउंड के हर कोने में बेहतरीन शॉट खेलने में सक्षम हैं। हालांकि पिछले कुछ सीजन से उनकी एक कमजोरी उभर कर सामने आई है। 2019 से एबी ने IPL में स्पिनर्स के सामने 20.7 की औसत और 112 की स्ट्राइक रेट से ही रन बनाए हैं। इसलिए जब एबी बल्लेबाजी के लिए आएंगे तो मुमकिन है कि धोनी किसी स्पिनर को गेंद थमाएं।

विराट टी-20 में 10 हजार रन से 66 रन दूर
RCB के कप्तान विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 66 रन की जरूरत है। इस फॉर्मेट में अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज 10 हजार रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *