उदयपुरवाटी में सबसे ज्यादा 53 एमएम बारिश

झुंझुनूं जिले में बरसात का दाैर गुरुवार काे तीसरे दिन जारी रहा। जिला मुख्यालय समेत पर जाेरदार बरसात हुई। बरसात से नीचले इलाकाें में पानी भर गया है। इस्लामपुर में पाॅवर हाउस में पानी भरने से बिजली सप्लाई बाधित हुई है। इधर, इस्लामपुर में हुई जाेरदार बरसात के बाद शाम काे पाॅवर हाउस में पानी भर गया।
जिले में सबसे अधिक बारिश उदयपुरवाटी में 53 एमएम दर्ज की गई। बाघोली. क्षेत्र के मणकसास, जहाज,खोह, बाघोली, पचलंगी आदि गांवों में मूसलाधार बारिश से कई एनीकट, बांध, जोहड़ में पानी आया।