ऑटो निर्माताओं को बनानी होंगी बायो-फ्यूल से चलने वाली गाड़ियां, नितिन गडकरी अगले तीन से चार महीने में आदेश जारी करेंगे

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले तीन से चार महीने में कार के इंजन को लेकर आदेश जारी करेंगे। इसके तहत सभी वाहन निर्माताओं को फ्लेक्स इंजन यानी वैकल्पिक ईंधन वाले इंजन के वाहनों के मैन्युफैक्चरिंग को अनिवार्य कर दिया जाएगा। गडकरी करीब 2 साल से कार कंपनियों से फ्लेक्स इंजन बनाने की अपील कर रहे थे, लेकिन इसे अनिवार्य नहीं किया गया था। अब पहली बार इस तरह के इंजन के लिए आदेश जारी करने की तैयारी है।
गोपनीय रिपोर्ट लीक करने से CCI का इनकार
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने गूगल की ओर से लगाए गए गोपनीय रिपोर्ट लीक करने के आरोप से इनकार किया है। शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में CCI की ओर पेश हुए ASG एन वेंकटरमन ने इस आरोप का खंडन किया। उन्होंने कहा कि गूगल को उन मीडिया घरानों पर मुकदमा करना चाहिए जिन्होंने तथाकथित गोपनीय रिपोर्ट पब्लिश की।
दरअसल, गूगल ने इसी महीने कंपनी के एंड्रॉयड स्मार्टफोन की डील को लेकर चल रही जांच रिपोर्ट को CCI को सौंपी थी, जिसे मीडिया में लीक कर दिया गया। 23 सितंबर को गूगल ने इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में CCI के खिलाफ रिट याचिका दायर की थी। गूगल का कहना है कि इससे उसे और उसके पार्टनर की छवि को नुकसान हुआ।
CCI वेब सर्च मार्केट में गूगल के एकाधिकार को लेकर भी जांच कर रहा है। साथ ही CCI के निशाने पर गूगल के स्मार्टफोन OS और स्मार्ट टीवी OS भी हैं, क्योंकि तमाम कंपनियां एंड्रॉयड OS के अलावा एंड्रॉयड टीवी OS का इस्तेमाल कर रही हैं जो कि गूगल का ही है। इस मामले में भी गूगल के एकाधिकार को लेकर जांच संभव है।
गंभीर कोरोना रोगियों के लिए एंटीबॉडी इलाज की सिफारिश
कोरोना वायरस से संक्रमित हाई रिस्क वाले पीड़ितों या गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को दो एंटीबॉडी का कॉम्बिनेशन दिया जाना चाहिए। BMJ में शुक्रवार को प्रकाशित विश्व स्वास्थ्य संगठन की नई गाइडलाइन में इसकी सिफारिश की गई है। WHO गाइडलाइन डेवलपमेंट ग्रुप (GDG) पैनल ने कोरोना के रोगियों के दो विशेष समूहों के लिए Casirivimab और Imdevimab के कॉम्बिनेशन से इलाज की सलाह दी है।
हाथरस रेप पीड़िता के घर ठहरे भीम आर्मी प्रमुख
हाथरस में देर रात भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रेप पीड़िता के घर पहुंचे। जहां उन्होंने पूरी रात पीड़िता के घर में गुजारी। चंद्रशेखर का कहना है कि साल भर में सरकार पीड़िता से किए गए वादों को भूल गई है। उसके घर के एक सदस्य को न नौकरी मिली न ही मकान दिया गया। पीड़िता के घर तक आने वाली सड़क भी जर्जर हालत में है। घर के बगल में कूड़े का ढेर लगा हुआ है।
चलती बस में गोली चलने से CRPF जवान की मौत
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में चलती बस में शुक्रवार सुबह गोली चलने से एक CRPF जवान की मौत हो गई। गोली जवान की ही राइफल से चली। बताया जा रहा है कि अचानक ट्रिगर दबने के कारण हादसा हुआ है। इस घटना में एक अन्य जवान के भी घायल होने की सूचना है। जवान के शव को आवापल्ली अस्पताल में लाया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में अन्य यात्री भी सवार थे। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
UP में भाजपा-निषाद पार्टी का गठबंधन
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने बड़ा दांव खेल दिया है। निषाद पार्टी को साथ लेने के साथ ही चुनावों में सीटों के बंटवारे पर भी सहमति बन चुकी है। भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह-प्रभारियों के साथ दो दिन चली लंबी बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को कहा कि अपना दल भी हमारे साथ है। वहीं, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद लखनऊ में BJP दफ्तर पहुंचे। निषाद ने कहा कि विलय नहीं करेंगे, निषाद पार्टी अलग से अपने पार्टी चिन्ह से चुनाव लड़ेगी।