राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन:सोयाबीन के बीज के किस्मों की दी जानकारी
सवाई माधोपुर कृषि विज्ञान केंद्र सवाईमाधोपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत खंडेवला गांव में सोयाबीन पर पथम पंक्ति प्रदर्शनी लगाई गई। शस्य वैज्ञानिक नूपुर शर्मा ने बताया प्रदर्शित तकनीकी में उन्नत किस्म जे एस 2034 जिसकी औसत उपज 20 से 22 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है तथा यह अल्प अवधि (85 दिन) की किस्म है। कृषक कमलेश गुर्जर ने बताया किस्म में किसी भी प्रकार के रोग या कीट का प्रकोप नही पाया गया है। शस्य वैज्ञानिक नूपुर शर्मा ने कृषकों को संबंधित किस्म का महत्व बताते हुए आने वाले वर्ष के लिए बीज को सुरक्षित रखने तथा ज्यादा से ज्यादा कृषको तक बीज को पहुचाने के लिए प्रेरित किया। तकनीकी सहायक संपत सिंह मीणा ने कृषको को सरसों की उन्नत खेती की जानकारी दी, शकील अहमद ने कार्यक्रम संचालन किया। कार्यक्रम में 70 कृषक उपस्थित थे।