वेदर अपडेट:माैसम विभाग का येलाे अलर्ट-25 से 27 तक भारी बारिश की संभावना

बांसवाड़ा मौसम विभाग केंद्र जयपुर राजस्थान के निदेशक डॉ. राधेश्याम शर्मा ने 25 से 27 सितंबर तक भारी बारिश, मेघ गर्जना और आकाशीय बिजली चमकने संबंधी पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही उन्होंने इन तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा चित्ताैड़ भीलवाड़ा, राजसमंद जिलाें में कहीं-कहीं मेघ गर्जना और आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। जिसका कारण बंगाल की खाड़ी में बेक टू बेक कम दबाव का क्षेत्र बनना है।
उन्होंने लोगों ने 25 से 27 सितंबर तक मौसम में बदलाव आने और बारिश बारिश होने के मद्देनजर सावधानी बरतने को कहा है। गौरतलब है कि बांसवाड़ा जिले में 1 जून से 23 सितंबर तक 757.07 एमएम औसत बारिश हाे चुकी है।
वहीं जिले की बारिश का कुल काेटा एक हजार एमएम है। इधर गुरुवार काे दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा। माही बांध नियंत्रण कक्ष से जेईएन दिनेश कटारा ने बताया कि बांध के दिन में 6 और शाम तक 4 गेट खुले रहे।