शिविर आयोजित:प्रशासन शहरों के संग अभियान के पूर्व शिविर में निगम को 171 आवेदन से 31.75 लाख की आय
राजसमंद प्रशासन शहरों के संग अभियान काे लेकर नगर परिषद की ओर से विभिन्न स्थानों पर पूर्व तैयारी शिविर लगाए जा रहे है। शिविरों में शहरवासियों की समस्याओं का माैके पर निस्तारण किया जा रहा है। इसके तहत गुरूवार काे छठा शिविर वार्ड 32 से 36 के लिए कांकरोली के नामदेव मंदिर परिसर में आयाेजित किया गया। शिविर में कस्बेवासी मुख्य रूप से भवन निर्माण स्वीकृति, विधवा व वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति सहित स्टेट ग्रांट के पट्टों के लिए आवेदन कर रहे है।
नगर परिषद की ओर से अब तक छह पूर्व तैयारी शिविर आयोजित किए जा चुके है, जिनमें विभिन्न मदों के 171 आवेदन प्राप्त हुए है। इसके तहत स्टेट ग्रांट एक्ट के 14, नगर पालिका अधिनियम की धारा 69 क के 10, भवन निर्माण स्वीकृति के 36, भूमि रूपांतरण धारा 90 क के 66, खांचा भूमि के 2, लीज डीड जारी करने के 11, लीज मुक्त प्रमाण पत्र के 13, ब्याज शास्ती में छूट प्रदान करने 17 एवं गाडिया लोहार के निशुल्क भूखंड के लिए 2 आवेदन प्राप्त हुए है।
वहीं, शिविर में आवेदन सहित विभिन्न शुल्काें से अब तक 31.75 लाख रुपए की आय हुई है। शिविर में सभापति अशोक टांक, आयुक्त जनार्दन शर्मा, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, पार्षद दीपक जैन, हेमंत रज्जक, पुष्पा पोरवाड़, शालिनी कच्छावा, जेबा शाहिन, राजकुमारी पालीवाल, नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत, पार्षद मांगीलाल टांक, पूर्व पालिका अध्यक्ष नारायण सुथार मौजूद रहे।