सागर में आज बारिश की संभावना:शहर में धूप-छांव के बाद छाए बादल, ग्रामीण क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हुई झमाझम बारिश

सागर जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। आसमान में बादलों के बीच धूप-छांव का दौर जारी है। वहीं ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश हुई। सागर शहर में शुक्रवार सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए और धूप खिली। दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और घने बादल छा गए। वहीं ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही कुछ स्थानों पर बारिश हुई। सुबह करीब 11.30 बजे से सुरखी, महका, मोकलपुर तिगड्डा समेत अन्य स्थानों पर झमाझम बारिश हुई। इस दौरान करीब आधे घंटे तक बारिश होती रही। इससे सड़कों पर पानी बह निकला।
मौसम विभाग के अनुसार सागर संभाग के जिलों में शुक्रवार को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम में नमी और अन्य सिस्टम सक्रिय होने के कारण बारिश का दौर जारी रहेगा। जिले के कुछ हिस्सों में बौछारें पड़ेंगी।
जिले में अब तक हुई 853 मिमी औसत बारिश
सागर जिले में बारिश के इस सीजन में अब तक 853 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि जिले की सामान्य औसत बारिश 1230.5 मिमी है। जिले में 23 सितंबर को एक दिन में 3.1 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई।
भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार 1 जून से अब तक सागर में 779.4 मिमी, जैसीनगर में 865.8 मिमी, राहतगढ़ में 940.2 मिमी, बीना में 719.8 मिमी, खुरई में 1014.4 मिमी, मालथौन में 746.5 मिमी, बंडा में 635.5 मिमी, शाहगढ़ में 620.2 मिमी, गढ़ाकोटा में 680.6 मिमी, रहली में 993 मिमी, देवरी में 1000.1 मिमी और केसली में 1238.6 मिमी बारिश हो चुकी है।