सूरसागर स्कूल में प्रवेश शुरू:पहले ही दिन 326 पेरेंट्स पहुंचे एडमिशन फार्म लेने

बीकानेर गवर्नमेंट सूरसागर गर्ल्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए पहली से आठवीं में एडमिशन के आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन लेने के लिए पहले दिन ही स्कूल में अभिभावकों की कतार लग गई। पहले दिन 326 अभिभावक पहली से आठवीं कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन लेने पहुंचे।
स्कूल में पहली से पांचवी कक्षा में सभी छात्राओं के नए एडमिशन होंगे जबकि छठी से आठवीं में पहले से इस स्कूल में पढ़ रही छात्राओं को इंग्लिश मीडियम में पढ़ने का विकल्प दिया जाएगा। पूर्व में यह स्कूल 6ठीं से 12वीं में संचालित हो रहा था।
छठी से आठवीं की जो छात्राएं आगे भी हिंदी मीडियम में अध्ययन जारी रखना चाहती हैं उन्हें दूसरे स्कूल में एडमिशन लेना होगा।