Tue. Apr 29th, 2025

5G पर मोदी की मीटिंग से भारतीय बाजार टॉप गियर में, निफ्टी भी 17900 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर; रियल्टी, IT शेयर्स में तेजी

हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को बाजार मजबूती के साथ खुले। बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने नया इतिहास रच दिया है। सेंसेक्स पहली बार 60100 के पार खुला। बाजार अभी भी शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 350 पॉइंट चढ़कर 60,200 पर और निफ्टी 80 पॉइंट चढ़कर 17,900 पर कारोबार कर रहा है।

5G पर पीएम मोदी की मीटिंग से भारतीय बाजार टॉप गियर में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टॉप अमेरिकी CEOs से मुलाकात की। 5G और डिफेंस से लेकर डिजिटल इंडिया तक कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान ब्लैकस्टोन ग्रुप के CEO स्टीफन श्वॉर्जमैन ने कहा कि भारत में और 40 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 18 शेयर्स बढ़त के साथ और 112 शेयर्स कमजोरी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। जिसमें एशियन पेंट्स के शेयर 4%, भारती एयरटेल और HCL टेक के शेयर 3% से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। वहीं टाटा स्टील के शेयर में 2% की गिरावट देखने को मिल रही है।

रियल्टी और IT शेयर्स बाजार में उड़ान भर रहे हैं। NSE पर रियल्टी इंडेक्स में 2% से ज्यादा की तेजी है। IT इंडेक्स 2% से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। इंडेक्स में L&T के शेयर में 6% से ज्यादा की तेजी है। एमफैसिस के शेयर में 4% और विप्रो के शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *