धीमी पड़ी बीसलपुर बांध में आवक, 24 घंटे में आया 13 सेमी पानी, त्रिवेणी का गेज 3.80 मीटर, शुक्रवार रात 311.68 मीटर पहुंचा जलस्तर

अजमेर बीसलपुर बांध में गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को पानी की आवक धीमी पड़ गई है। बांध में गुजरे 24 घंटे में 13 सेमी पानी की आवक दर्ज की गई बारिश नहीं होने और कैचमेंट एरिया से पानी नहीं आने की स्थिति में पानी की आवक और धीमी हो सकती है। शुक्रवार रात 10 बजे तक बांध का जल स्तर 311.68 मीटर रहा।
सिंचाई विभाग के अनुसार गुरुवार रात 10 बजे बांध का जल स्तर 311.55 मीटर था जल स्तर, शुक्रवार की रात 311.68 मीटर पहुंचा। यानी 13 सेमी पानी की आवक दर्ज की गई। तीन दिन पहले चित्तौड़ जिले के गंभीरी बांध के सभी गेट खोलने से और कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के बाद बांध में पानी की आवक तेज हो गई थी। मगर अब गंभीरी बांध के गेट और कैचमेंट एरिया में बारिश नहीं हो रही है, इस कारण पानी की आवक धीमी होती जा रही है। जलदाय विभाग के बीसलपुर एईएन रामनिवास खाती ने बताया कि शुक्रवार की रात त्रिवेणी का गेज 3.80 मीटर चल रहा था, बारिश थमने से त्रिवेणी का गेज भी गिरने लगा है।
312 मीटर जल स्तर होने के बाद लिया जा सकता है कटौती पर फैसला | बीसलपुर का जलस्तर 312 या इससे अधिक हो जाता है, तो जलदाय मुख्यालय अजमेर, जयपुर और टोंक जिले में की जा रही पेयजल कटौती के बारे में फैसला ले सकता है। विभाग ने अजमेर जिले में सितंबर के शुरुआती दिनों में ही कटौती प्रारंभ कर दी थी, जो अभी भी लागू है।
दोपहर में छितराई बारिश
शुक्रवार दोपहर में शहर के कुछ हिस्सों में छितराई बारिश हुई, वहीं कई क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहा। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम पारा 31.7 डिग्री तथा न्यूनतम पारा 24.5 डिग्री रहा। सुबह की आर्द्रता 86 और शाम की आर्द्रता 77 प्रतिशत रही। मौसम विभाग के अनुसार इस मानसून सीजन में अब तक 557.4 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।