प्रदेश में पिछले साल से 7% अधिक बारिश, 10 जिलों में सामान्य के पार

जयपुर प्रदेश में पिछले साल से 7% अधिक बारिश हो चुकी है। वहीं इस साल का कोटा भी पूरा हो चुका है। प्रदेश में मानसून सीजन में औसतन 530 मिमी बारिश होती है, जबकि अब तक 555 मिमी हो चुकी है। इसके अलावा 10 जिलों में सामान्य से अधिक व 20 में सामान्य बारिश हो चुकी।
मौसमवाणी- कम से कम एक हफ्ते और सक्रिय रहेगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, 30 सितंबर तक पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रिय रहेगा। वहीं दक्षिणी राजस्थान में उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में तो भारी बारिश हो सकती है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान में 25 सितंबर के बाद बारिश का दौर हल्का पड़ जाएगा। उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम से मानसून के अक्टूबर दूसरे सप्ताह तक सक्रिय रह सकता है।