Wed. Apr 30th, 2025

बाड़मेर में मानसून मेहरबान:बाड़मेर के चौहटन, बायतु में मूसलाधार बारिश, पहाड़ो से बहे झरने, बाजारों में 3 फीट तक भरे पानी में बाइक भी बहीं, मौसम हुआ सुहाना

बाड़मेर सितंबर माह में लगातार बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। इस माह के 24 दिनों में 19 दिन बारिश के रहे हैं। जिले में शुक्रवार को कहीं तेज तो कही हल्की बूंदाबांदी हुई है। बायतु, चौहटन, रामसर, सिणधरी, गडरारोड़ के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। चौहटन कस्बे में करीब डेढ घंटे तक पानी बरसा। इससे कस्बे के चारों तरफ पानी ही पानी हो गया।

चौहटन के पहाड़ों से बहता झरना।
चौहटन के पहाड़ों से बहता झरना।

जिले में लगातार बारिश होने से खेत-खलिहान पानी से भर गए। नदी और नाले बहे। पिछले कई दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश के बाद एक माह पहले जहां सूखा था वहां भी अब हरियाली नजर आने लगी है। बाजरे की फसल अब बड़ी हो रही है। ऐसे में किसानों को भी उम्मीद जगी है कि जाते-जाते मानसून के मेहरबान होने से अकाल को भी सुकाल बदल दिया।

चौहटन इलाके में रपट से गिरता बरसाती पानी।
चौहटन इलाके में रपट से गिरता बरसाती पानी।

चौहटन में बीते दस दिनों से लगातार बारिश का दौर चल रहा है। शुक्रवार को चौहटन में करीब डेढ घंटे तक बारिश हुई। डेढ घंटे की बारिश ने चौहटन कस्बा चारों तरफ पानी से लबालब हो गया। चौहटन के तालाब भर गए और तालाब के ऊपर से पानी बहने लग गया। तेज बारिश होने के कारण पहाड़ों से झरने चलने शुरू हो गए। कस्बे बाजारों में करीब 2-3 फीट तक पानी बहा। इस दौरान दो-तीन बाइक भी पानी में बह गईं। वहीं विरात्रा मंदिर के पहाड़ों से पानी का उफान आ गया। पहाड़ों से बहने वाला नाले में पानी का बहाव बहुत तेज था। बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया और लोगों ने गर्मी से राहत ली।

चौहटन कस्बे की सड़कों पर बहता पानी।
चौहटन कस्बे की सड़कों पर बहता पानी।

तीन अक्टूबर तक रहेगा मानसून सक्रिय
मौसम विभाग के मुताबिक जिले में मानसून सक्रिय है और यह सितंबर ही नहीं बल्कि 3 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *