Wed. Apr 30th, 2025

बीसलपुर बांध 42% भरा:3 दिन में 58 सेमी पानी आया, जलस्तर 311.66 मी., आधा भरते ही 5% पानी की कटौती बंद

जयपुर कैचमेंट एरिया में बारिश होने की वजह से बीसलपुर बांध में अभी भी पानी की आवक जारी है। पिछले तीन दिन में बीसलपुर बांध में 58 सेमी पानी आया है। दूसरी ओर, शुक्रवार को बांध में 16 सेमी पानी आया है, जिससे गेज 311.66 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। अभी बांध में 16.42 टीएमसी पानी है, यानि कुल भराव क्षमता का 42.43 प्रतिशत पानी भरा है।

अधिकारियों का कहना है कि 50 फीसदी पानी भरते ही शहर में हो रही 5 फीसदी पानी की कटौती बंद कर दी जाएगी। पीएचईडी का कहना है कि इस पानी से जयपुर, अजमेर व टोंक के लिए 12 महीने तक आपूर्ति की जा सकेगी। पिछले सितम्बर में अब तक 63% पानी था। जयपुर को 440 एमएलडी, अजमेर को 290 व टोंक व जयपुर ग्रामीण को 140 एम-एलडी पानी दिया जा रहा है।

सितम्बर में 4.35 टीएमसी पानी
एक्सईएन हरलाल सिंह लांबा ने बताया सितम्बर में 4.35 टीएमसी पानी आया है। जुलाई-अगस्त में 5.35 टीएमसी पानी आया । पिछले साल सितम्बर में 1.8, 2019 में 70, 2018 में 3.2, 2017 में 2.04 और 2016 में 28 टीएमसी पानी आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *