कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के घर नाश्ता करने पहुंचे CM पुष्कर धामी, क्या है इसके मायने?

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यमुना कॉलोनी स्थित कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के आवास पर पहुंचे। जहां सीएम ने यशपाल आर्य को स्वागत के दौरान पौधा भेंट किया। साथ ही कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने फूलों का गुलदस्ता देकर सीएम पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया।यशपाल आर्य के साथ सीएम का ब्रेकफास्ट भी किया।
इसके कई मायने भी निकाले जा रहे हैं। खैर ये आम मुलाकात है या अंदर खाने कोई बड़ी तैयारी भाजपा संगठन में चल रही है ये देखने वाली बात होगी। इस मुलाकात की क्या वजह है, ये तो भाजपा ही जाने लेकिन ये चुनाव की तैयारी को लेकर अहम मुलाकात मानी जा रही है। इस मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सवाल है कि क्या सीएम सभी मंत्री-विधायकों से ऐसे ही आवास पर जाकर मुलाकात करेंगे। तो बता दें कि आगे भी सीएम का मिलने का सिलसिला सभी मंत्रियों से जारी रहेगा।
लेकिन इस मुलाकात से एक बात तो साफ है कि सीएम धामी सभी को अपने साथ लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं और चुनाव में लड़ना औऱ जीतना चाहते हैं। अक्सर देखा गया है कि सीएम सभी मंत्रियों से मुलाकात करते रहते हैं। रुठों को मनाने की कोशिश भी करते हैं जो की सीएम की छवि को और अधिक बेहतर करती दिखाई दे रही है।