जवाई बांध का गेज पहुंचा 17.20 फीट:रानी में 7MM, जवाई बांध क्षेत्र में 40MM बरसात; बढ़ा जवाई का जलस्तर

पाली जिले में बरसात का दौर जारी हैं। शनिवार सुबह भी सादड़ी, बाली, सुमेरपुर सहित कई क्षेत्रों में बादल छाए रहे लेकिन बरसे नहीं। शुक्रवार को जिले में रानी व सुमेरपुर क्षेत्र में बरसात हुई। इसके साथ ही जवाई बांध क्षेत्र में भी बरसात हुई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 8 से शनिवार सुबह 8 बजे तक सुमेरपुर तहसील क्षेत्र में 1MM व रानी तहसील क्षेत्र में 7MM बरसात दर्ज की गई। वहीं जिले के सबसे बड़ी जवाई बांध क्षेत्र में 40 mm बरसात दर्ज की गई। इसी तरह बाणियावास बांध क्षेत्र में 23 mm, काणा बांध क्षेत्र 20 mm बरसात दर्ज की गई। जिले के सबसे बड़े जवाई बांध में शनिवार सुबह 8 बजे तक का गेज 17.20 फीट (1076.00 mcft) व सेई बांध का गेज 2.65 मीटर (425.37 mcft) रहा। जवाई बांध क्षेत्र में अच्छी बरसात होने से जवाई बांध स्टेशन से गुजरने वाले कपुरिया नाला में पानी का बहाव तेज हो गया। जिससे जवाई बांध पहुंचने का मार्ग बंद हो गया।
ज्ञात रहे कि जिले में पेयजल की कमी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने 24 अक्टूबर तक जल स्त्रोतों से जल परिवहन पर रोक लगा रखी हैं। कुड़ी से रोहट तक पेयजल पाइप लाइन से पानी पहुंचाने के लिए पानी लाइन दुरुस्त करने एवं आवश्यकता अनुसार नए पाइप लगाने के लिए टेंडर हो चुका हैं। जल्द ही इस पाइप लाइन का काम शुरू करवाया जाएगा। जिससे आवश्यकता पड़ने पर इस पाइप लाइन के जरिए रोहटतक जोधपुर का पानी पहुंचाया जा सके।
बांधों में भी पानी की अच्छी आवक
जिले के खारड़ा बांध में भी पानी की अच्छी आवक हो गई हैं। इसके पानी का उपयोग कर खारड़ा से रोहट क्षेत्र के 36 गांवों को छह माह पानी देकर जवाई बांध से करीब 70 लाख लीटर पानी बचाया जा सकता हैं। मामले में जलदाय विभाग के एक्सईएन कानसिंह राणावत का कहना हैं कि पानी का सैंपल लेकर उसकी जांच करवाएंगे। पीने योग्य हुआ तो प्लान तैयार कर विभाग की पाइप लाइन से रोहट क्षेत्र के गांवों में पानी पहुंचाने का काम करेंगे।