धार्मिक क्षेत्रों में जमीनों की खरीद फरोख्त पर लग सकती है रोक! देहरादून-हरिद्वार में पलायन को विवश हुए हैं लोग

देहरादून। राज्य में आने वाले दिनों में चारधाम समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर सरकार जमीन की खरीद फरोख्त पर रोक की तैयारी में भी है। कई जिलों में समुदाय विशेष की बढ़ती जनसंख्या और विदेशी मूल के लोगों के नाम बदलकर रहने की आशंका के मद्देनजर सरकार विशेष सतर्कता बरत रही है। आपको बता दें कि गत दिनों में देहरादून व हरिद्वार जिलों में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जबकि एक समुदाय की जनसंख्या इलाके में बढ़ने पर या तो दूसरे समुदाय के लोग या तो खुद पलायन कर चुके हैं या फिर उन्हें मजबूर कर दिया गया। ऐसी सूचनाएं सरकार को भी लगातार मिली जिसके बाद सरकार इस मामले में गंभीर होकर काम कर रही है।