पंजाब किंग्स के पास प्लेऑफ की रेस में बने रहना का मौका, सनराइजर्स हैदराबाद बिगाड़ सकती है खेल

शनिवार को खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होने जा रही है. प्वाइंट्स टेबल में पंजाब और हैदराबाद की टीमें फिलहाल सातवें और आठवें स्थान पर हैं. पंजाब किंग्स के पास सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर प्लेऑफ की रेस में बने रहने का मौका है.
पंजाब किंग्स को पिछले दो सीजन से करीबी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स दो रन के मामूली अंतर से मैच गंवा बैठा. पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल के लिए हैदराबाद के खिलाफ मैच करो या मरो के मुकाबले जैसा है जहां उनके लिए जीत हासिल करना जरूरी है.
आईपीएल 2016 सीजन की चैंपियन हैदराबाद का पंजाब किंग्स के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतर है. हैदराबाद के लिए फिलहाल जॉनी बेयरस्टो लीडिंग स्कोरर हैं लेकिन वह दूसरे चरण में शामिल नहीं हुए हैं. उनकी अनुपस्थिति में मनीष पांडे छह मैचों में 210 रन के साथ शीर्ष स्कोरर हैं.
हैदराबाद की आखिरी उम्मीद बाकी
सनराइजर्स हैदराबाद हालांकि अपने 8 में से 7 मुकाबले गंवा चुका है. सनराइजर्स हैदराबाद अब सिर्फ मैदान में दूसरी टीमों का खेल बिगड़ना उतरेगा. अगर हैदराबाद की टीम अपने बाकी 6 मुकाबले जीत जाती है तो उसके लिए एक आउट साइड चांस बन सकता है.
वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल का शानदार फॉर्म जारी है. राहुल 2020 सीजन के ऑरेंज कैप विजेता हैं. वह दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन से 40 रन पीछे चल रहे हैं. हैदराबाद के लिए राशिद खान लगातार आईपीएल में अपना प्रभाव दिखा रहे हैं.
पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह किफायती साबित हो रहे हैं और डेथ ओवरों में महत्वपूर्ण विकेट ले रहे हैं. मोहम्मद शमी भी पिछले मुकाबले में बेहद असरदार साबित हुए और उन्होंने राजस्थान ज्यादा बड़ा स्कोर बनाने से रोका.