यूपीएससी परीक्षा-2020:उदयपुर की पूर्वी ने बिना कोचिंग हासिल की देश में 224वीं रैंक

उदयपुर शहर के अशोक नगर निवासी 25 वर्षीय पूर्वी नंदा ने यूपीएससी परीक्षा-2020 में 244वीं रैंक हासिल की है। पूर्वी ने यह सफलता बिना कोचिंग किए ही प्राप्त कर ली है। पूर्वी प्रतिदिन 10-12 घंटे सेल्फ स्टडी करती थीं। पूरा फोकस यूपीएससी में सफल होने पर था।
पूर्वी बताती हैं कि उन्होंने देश में 244वीं रैंक दूसरे प्रयास में प्राप्त की है। अब उन्हें जो भी भारतीय सेवा मिलेगी उसका पदभार संभालेंगी और साथ-ही-साथ आगामी यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करेंगी, क्योंकि आईएएस बनना उनका सपना है। पूर्वी ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटियाला से एलएलबी की डिग्री साल 2019 में की थी। पूर्वी साल 2019 से यूपीएससी की तैयारी में जुटी हुई हैं। पूर्वी के पिता पीतांबर नंदा उदयपुर बीएसएनएल में डिप्टी जनरल मैनेजर हैं। छोटा भाई रुद्रांश नंदा भी एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है।