Fri. Nov 1st, 2024

राजस्थान रॉयल्स से निपटने के लिए तैयार है नॉर्खिया, इस बात को बताया सबसे बड़ी चुनौती

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 में शनिवार को डबल हैडर खेला जाएगा. पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से होगी. दिल्ली कैपिटल्स के लिए राजस्थान के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं होने वाला है. ऐसा टीम के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया का मानना है.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9 में से 7 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. नॉर्खिया का कहना है कि अबु धाबी के माहौल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जल्द ही ढलना होगा. नॉर्खिया ने कहा, हमें जल्द ही अबु धाबी के वातावरण में ढलना होगा और देखना होगा कि हमें क्या करने की जरूरत है. यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला है और गर्मी बड़ा कारण होगी. उम्मीद करता हूं कि हम अपनी प्रतिभा पर नियंत्रण रख सकेंगे और उस चीज पर ध्यान केंद्रित करेंगे जहां हमें जरूरत है.”

नॉर्खिया ने आईपीएल में जोरदार वापसी की है. पिछले मुकाबले में नॉर्खिया की गेंदें आग उगल रही थी. नॉर्खिया ने 151.71 किमी प्रति घंटा के साथ टूर्नामेंट में सबसे तेज गेंद डाली है. नॉर्खिया ने कहा, “मैं मैदान पर गेंदबाजी की गति के बारे में नहीं सोचता लेकिन जब मैं अपनी ताकत का प्रशिक्षण कर रहा होता हूं तो मैं इसके बारे में सोचता हूं. हाई स्पीड ऐसी चीज नहीं है जिसे मैं मैदान पर ढूंढता हूं. मैं खेल के दौरान गेंदबाजी करते समय सही लेंथ पर हिट करने की कोशिश करता हूं.

दिल्ली के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका

नॉर्खिया को पोंटिंग के अंडर में काम करना बेहद रास आ रहा है. स्टार तेज गेंदबाज ने कहा, “हमारे टीम में पोंटिंग का होना बहुत अच्छा है. मुझे उनकी चैट पसंद है और वह चीजों को बहुत अच्छी तरह से बताते हैं और सब कुछ समझने में आसान बनाते हैं. वह जो चाहते हैं उस पर काफी स्पष्ट है. मैं उनसे जितना हो सके सीखने की कोशिश कर रहा हूं. हमें उनके साथ काम करने में मजा आता है.”

दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पास राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाने का बेहतरीन मौका है. राजस्थान रॉयल्स के लिए भी यह मुकाबला बेहद अहम साबित होने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *